सोहेल खान को पत्नी सीमा ने इस घिनौनी हरकत की वजह से दिया था तलाक, हुआ बड़ा खुलासा

आखिरकार तलाक के 1 साल बाद सलमान खान के भाई सोहेल खान को पत्नी सीमा ने इस घिनौनी हरकत की वजह से दिया था तलाक, हुआ बड़ा खुलासा.....

तलाक पर बोली की सीमा

सीमा से सोहेल खान के साथ उनके अलगाव के बारे में भी पूछा गया। इसकी सीमाओं ने कई गहरे रहस्य उजागर किए।

सोहेल खान संग तलाक पर बोलीं सीमा सजदेह

“मैं उसे क्यों दोष दूं, यह हम दोनों के अनुकूल था। हमारा बेटा निर्वाण उस उम्र में था जब वह ऐसा नहीं चाहता था लेकिन एक समय ऐसा आया जब मुझे अपनी शादी और अपने बेटे में से किसी एक को चुनना पड़ा।

सही समय पर सही फैसला

सीमा ने आगे कहा कि, 'जब दो लोग रिश्ते में खुश नहीं होते हैं तो रोज लड़ाई-झगड़े होतो हैं. इसका असर बच्चों पर बुरा पड़ता है. ऐसे में एक सही फैसला लेना जरूरी होता है.

परिवार के खिलाफ जाकर सोहेल और सीमा ने की थी शादी

सीमा ने आगे कहा कि, 'जब दो लोग रिश्ते में खुश नहीं होते हैं तो रोज लड़ाई-झगड़े होतो हैं. इसका असर बच्चों पर बुरा पड़ता है. ऐसे में एक सही फैसला लेना जरूरी होता है.

दोनों के हैं दो बेटे

इस कपल ने निकाह भी किया था। कपल के दो बेटे निर्वाण खान और योहान खान हैं।

सोहेल के बड़े भाई अरबाज खान का भी हो चुका है तलाक

सोहेल के बड़े भाई अरबाज खान का भी पत्नी मलाइका अरोड़ा से तलाक हो गया था।